Subscribe Us

लखीमपुर : पुलिस कस्टडी में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में परिवार को सांत्वना देने की बजाय उन्हें धमकाते हुए नजर आए पुलिस वाले ।

लखीमपुर:पुलिस कस्टडी में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में परिवार को सांत्वना देने की बजाय उन्हें धमकाते हुए नजर आए पुलिस वाले । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रामचंद्र मौर्य जो हुलासी पुरवा ,थाना मझगई निघासन कोतवाली का निवासी था परिजनों के अनुसार वह घर से जलवानी/सूखी लकड़िया बिनने के लिए निकले थे इस दौरान मझगई थाना और निघासन कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने रामचंद्र मौर्य और उसके एक साथी को पड़कर मझगई थाने ले गई पुलिस के मुताबिक रामचंद्र अवैध शराब बनाने का काम करता था उसके खिलाफ कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर भी लगाया जा चुका था। पुलिस के अनुसार रामचंद्र मौर्य की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा बुरी तरह से मारा पीटा गया है जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस ने अपनी गाड़ी में लाद कर निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसे डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिए। परिजनों ने सूचना के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया आरोपी पुलिस वालों को सस्पेंड करने मांग करने लगे । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस वाले जबरन डेड बॉडी को लखीमपुर में पोस्टमार्टम के लिए ले गए। इसकी सूचना जब गांव वाले को हुई तो बड़ी संख्या में गांव वालों ने ब्रह्मानपुर चौराहा पर बाइक ट्रैक्टर के साथ रास्ते को जाम कर दिया । इस दौरान पुलिस ने मौका देखते ही कई थानों की पुलिस फोर्स बुला लिया और लाठी चार्ज किया शुरू कर दिया। 

रामचंद्र मौर्य की पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों का पैनल ने किया है जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई लेकिन मौत का वजह स्पष्ट नहीं हो सका जिसको लेकर ग्रामीणों में और असंतोष का माहौल पैदा होने लगा। इससे पूरे मामले में पुलिस की कार्य प्रणाली और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर सकता है।एक तरफ जहां 
परिजनों की मांग है कि पुलिस वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जब तक उनके सारे सवालों का जवाब नहीं मिल जाएगा और मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे यह घटना पूरे शासन और प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जिसको लेकर राजनीति पार्टियों ने कड़ा विरोध जताया है जिसमें अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी हृदय विहीन पार्टी है। आजाद समाज पार्टी की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा किया यह मानवअधिकार का मामला है, जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने भी इस मामले पर व्यक्त किया है और कहा है कि इस मामले की उचित कार्रवाई होनी चाहिए।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए www.mirrorindnews.com पर विजिट करें। वीडियो देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को subscribe,like & share करें। अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए आप हमे Email: mirrorindnews@gmail.com कर सकते है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ