गाज़ीपुर: सादात थाना अध्यक्ष ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जनपद के एसपी डॉ ईरज राजा के निर्देश पर सादात थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से सोमवार को मौधिया नहर के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर भागते दिखे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि नियमों की अनदेखी के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएँ हो रही है। बिना हेलमेट पहने घर से नही निकले। पुलिस के भय से नह बल्कि अपनी जीवन रक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहने। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने सबको हिदायत देकर छोड़ दिया। और कहा कि भविष्य यातायात नियमो के अनदेखी करने पर कटेगा चालान व होगी कार्रवाई।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ