दाता करीम शाह खेल मैदान में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
सुल्तानपुर: ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का पुरस्कारों के साथ समापन। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन।बल्दीराय ब्लॉक के दाता करीम शाह भवानी शिवपुर के खेल मैदान में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलकूद का शुभारंभ किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अरुण कुमार कम्पोजिट विद्यालय नवनिधि लाल प्रथम स्थान लवकुश,प्राथमिक विद्यालय वलीपुर द्वितीय द्वितीय स्थान सलमान,कम्पोजिट विद्यालय गोविंदपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में परी तिवारी प्राथमिक विद्यालय हलियापुर प्रथम स्थान, नैन्सी प्राथमिक विद्यालय तिरहुत द्वितीय स्थान, इकरा प्राथमिक विद्यालय दक्किन गांव तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता टीमों को बीडीओ वैशाली चौपड़ा (आईएएस) द्वारा मेडल एवं शील्ड प्रदान की गई।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बीईओ रोजी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय वार्डन तारा वर्मा,रामधर यादव,संदीप पांडे, हीरा लाल यादव,बाल गोविंद मौर्य,निर्भय सिंह,करूणा शंकर पाठक, वेद प्रताप सिंह,हरि श्याम मोर्य, जगन्नाथ पांडेय, इंदु मति,दीपिका, प्रगति सिंह आदि मौजूद।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ