लखनऊ: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० सुखदेव राजभर जी का आज 18 अक्टूबर को लखनऊ में पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौके पर आजमगढ़ सहित प्रदेश के तमाम जनपदों से आए हुए पदाधिकारी ने लखनऊ के पुण्य तिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे । कार्यक्रम के आयोजक कृष्णकांत राजभर रहे। जयप्रकाश राजभर ने कहा कि बाबू जी राजभर समाज की एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि थे संसदीय नियमों और परंपराओं की उन्हें गहरी जानकारी थी वह निर्धन और गरीब व कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्न सिल रहे यह राजभर समाज के लिए अपूरणीय क्षति रहेगी ।
कृष्णकांत राजभर ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजभर समाज की गौरव स्वर्गीय श्री सुखदेव राजभर जी उर्फ बाबूजी को याद करते हुए आज हमारी आंखें नम हो जाती है कि राजभर समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए उनका जो भी प्रयास रहा है इन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे । और सभी लोगो ने स्वर्गीय श्री सुखदेव राजभर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया । जिसमें इंजीनियर कृष्णकांत राजभर (आजमगढ़), जयप्रकाश राजभर (संत कबीर नगर), श्री रमायन राजभर सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी( HAM सेक्युलर ) मनोज चौहान राजभर (आजमगढ़), मनोज चौहान (आजमगढ़), जितेंद्र राजभर प्रधान (मऊ), श्री राम सूरत राजभर (एमएलसी) सदस्य विधान परिषद लखनऊ, हरेंद्र चौहान भाजपा नेता, शिवपूजन यादव (सिद्धार्थनगर), छबीले (बस्ती), विश्वकर्मा विनोद राजभर (बस्ती), रंजीत यादव (बलिया), लक्षी राम राजभर (बलिया) सतीश चौहान (आजमगढ़), फूल चंद्र आजमगढ़ अखंड प्रताप राय (आजमगढ़), राजन सिंह (आजमगढ़), आफताब आलम, पतिराम गौतम (पूर्व प्रधान) (आजमगढ़), प्रवीण राजभर (अंबेडकर नगर) अर्जुन राजभर (गाजीपुर), सुजीत कुमार मौर्य (उन्नाव) आदि लोग मौजूद रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ