प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्रशिक्षण प्राप्त करनेके पश्चात सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में जाकर प्रशिक्षण में सीखी हुई सभी बातों को शत प्रतिशत लागू करें तथा जो समाज का दृष्टिकोण विद्यालयों के प्रति बदल चुका है उसको सुधारने की पूरी कोशिश करें। साथ ही अपने विद्यालय को दिसंबर तक निपुण विद्यालय घोषित करने के लिए अथक प्रयास करें।
प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने कहा कि ब्लॉक देवकली प्रदेश में सुपर हंड्रेड ब्लॉकों की श्रेणी में अंकित है। इसको माह दिसंबर तक निपुण ब्लॉक घोषित करना अति आवश्यक है। जिसके बाद देवकली ब्लॉक निपुण ब्लॉक घोषित होगा।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ