लखनऊ: राजधानी लखनऊ में राजभर एकता कल्याण समिति के तत्वाधान में रविवार को लखनऊ के दारुल सफा में बैठक हुई । बैठक में राजभर एकता कल्याण समिति के अध्यक्ष पवन राजभर ने कहा की राजभर समाज के इतिहास के साथ जिस तरह से छेड़ छाड़ हो रहा है अब इसे बरदाश नहीं किया जायेगा । पूर्व की भाती एक बार फिर से रेलमंत्रालय ने निहालगढ़ का नाम बदल कर बिजली पासी कर दिया है जबकि तमाम सबूत है की बिजली राजभर रहे है लेकिन राजनीति संयंत्र का शिकार होता जा रहा है । और शासन और सरकार में बैठे लोगो को इस पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । महाराजा बिजली राजभर के के स्वन्निम इतिहास को दबाया और झुठलाया जा रहा है ।राजभर समाज को इसको लेकर जीतन करना होगा और इसपर ठोस कार्रवाई करना पड़ेगा । उन्होंने कहा की राजभर समाज के सभी संगठन जनपद वाइस बैठक कर रहे है और आगामी 22 सितंबर को लखनऊ में बैठक आयोजित किया जाएगा ।देश के कोने कोने से समाज के सभी बुद्धजीवी लोग आ रहे है ।और ठोस निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर संगठनके सभी पधाधिकारी मौजूद रहे है । सभी लोगो ने रेलमंत्रालय के इस निर्णय का विरोध जताया ।और अगामी 22 को देश के लोगो के साथ बैठक करने की प्रर्दशन करने की योजना बनाएगी।
राजभर समाज यह मांग करता है की बिजली राजभर के नाम से निहालगढ़ के नाम से किया जाए ।
इस मौके पर समाज के सीताराम राजभर, सुरेंद्र राजभर, सालिक राजभर ,मोलाहू राजभर लालशंकर राजभर,ओमप्रकाश राजभर,शिवनारायण राजभर, अर्जुन राजभर,रामचंद्र राजभर,पवन राजभर।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ