न्याय करों न्याय करों।
नागरिकों के साथ न्याय करों ll
भिवंडी: गायत्री नगर पोलिश चौंकी के सामने का सार्वजनिक संडास का गन्दा पानी मेन रोड पर बह रहा है।महोदय, संतोष कुमार राय ने कहा की हम समस्त गायत्री नगर के लोगों ने इसके बारे में कई बार कंप्लेन दे चुके है पर संडास वाले समय पर साफ सफाई नहीं करने की वजह से 10/15 दिनों में अक्सर संडास का घान पानी रोड़ पर आते रहता है। जिससे आने जाने वाले नागरिकों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। इससे नाना प्रकार कि बिमारियों का सामना भी करना पड़ता है इसी मेन रोड पर पोलिश चौंकी, दुर्गा माता मंदिर, शिव शंकर मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व बालवाड़ी भी है।
इसके पहले जो कम्पलेन डाला गया था। उसमें तमाम पेपरोंमें न्यूज आई थी मगर महानगर पालिका के अधिकारीयों ने सिर्फ खानापूर्ति किए और ले-देकर मामले को खत्म कर दिया। लेकिन गायत्री नगर की जनता अब क्या करें। अब तो लगता है कि हम लोगों को इसी नरकिय जिन्दगी में जीना पड़ेगा। मेरी गुजारिश है कि मा. आयुक्त साहेब इस समस्या पर विषेश ध्यान देकर नागरिकों को न्याय दिलाने कि कृपा करें। धन्यवाद
संतोष कुमार राय (सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी महाराष्ट्र संघटन सचिव व भिवंडी शहर प्रभारी) गायत्री नगर नागांव रोड भिवंडी
0 टिप्पणियाँ