Subscribe Us

गाजीपुर: सैदपुर में चोरो ने लाखों के आभूषण सहित बीस नगदी पर किया हाथ साफ l


गाजीपुर: सैदपुर में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया है, लाखो के आभूषण और बिस हजार नगदी पर किया हाथ साफ वार्ड नं.3 के मालवीय नगर में कालोनी में संजय पाण्डेय अपना घर बना के रहते थे। संजय की सी आर पी एफ में तैनाती है पोस्टिंग गुहाटी में है, संजय अपने डियूटी पर मैजूदा समय थे, संजय  की पत्नी चार दिन पहले अपने पति से पास ड्यूटी पर गुहाटी गयी थी, और उनके दो बच्चे हॉस्टल में रहकर बाहर पड़ते है । घर पर ताला बंद पड़ा था। शनिवार को सुबह घर के पड़ोसियों ने देखा कि घर का ताला टूटा है तो इसकी सूचना फोन कर के संजय को दी, संजय ने फोन कर के घर वालो को दिया घर वाले और उनके बच्चे सूचना पर कर मौके पर पहुचे।
फिर इसकी सूचना सैदपुर थाने में दिया गया।  पुलिस जांच में जुट गई है। वही कालोनी के लोगो मे आक्रोश है कि पुलिस रात में अगर गस्त करती तो शायद चोरी के घटना से बचा जा सकता था।

बयान
कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ जवान के परिजन ने चोरी के संबंध में तहरीर दी है। घर का निरीक्षण किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ