शिवहर: पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी 45 वर्षीय रामकृपाल साह पिता गणेश साह की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई है।
स्थानीय मुखिया भाग्य नारायण साह ने बताया है कि रामकृपाल साह की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई है। स्थानीय लोगों ने बिजली की करंट लगने से रामकृपाल साह को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने भी मृत घोषित कर दिया है।
इस घटना से उनके परिजनों में शोक का माहौल है तथा रो-रो कर बुरा हाल है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ