Subscribe Us

सुल्तानपुर: मेनका गांधी ने हैधना कला में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित



सुल्तानपुर : इसौली विधानसभा क्षेत्र पूरे सुखलाल मजरे हैधना कला गांव में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री 400 फूल का गुलदस्ता चाहते हैं।उसमें से एक फूल हम होंगे ही।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्ते का विशेष फूल सुलतानपुर बने इसके लिए हमको देश में सबसे ज्यादा वोटो से जीतना होगा। पीलीभीत से सबसे ज्यादा वोटो से जीत चुकी है।उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह व जोश देखकर मेरा विश्वास भी बढ़ता जा रहा है।इस मौके पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा नेता राम चंद्र मिश्रा,भाजपा नेता विकास शुक्ल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोक चंदी,बबिता अखिलेश तिवारी,मनीषा पांडे,प्रदीप शुक्ला, प्रधान राजेश दुबे,कार्यक्रम के आयोजक कुमार गौरव मिश्र उर्फ गोनू,प्रधान जय प्रकाश मिश्र,जितेंद्र मिश्र,जगदीश प्रसाद मिश्र,बीडीसी अतुल,ब्रह्मा तिवारी,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।




ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ