Subscribe Us

गाजीपुर: सादात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग , आग में झुलस कर एक गाय की हुई मौत ।

गाजीपुर: सादात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग , आग में झुलस कर एक गाय की हुई मौत । 

गाजीपुर: सादात ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा कटया में विद्या देवी पत्नी स्वर्गी रामजीत के घर अज्ञात कारणों से लगी आग सभी समान जलकर राख हो गई । जानकारी के अनुसार 9 बजे रात में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गयी । जिसमें झोपड़ी में रखे समान कपड़े , खाद्य पदार्थ बिस्तर , एक गाय , छः माह का बछिया एवं जरुरी समान जलकर राख हो गए । आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था । काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के तत्परता से आग को बुझाया गया। जिससे आग फैलने से रोकने में कामयाबी मिल गई सरकारी सहायता के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है । वही मौके पर पहुंचे जखनिया विधायक बेदी राम ने कहा कि जिस गरीब का झोपड़ी जला है उसका जितना नुकसान हुआ है एसडीएम से बात की फिर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगा करके पूरी सहायता करूंगा ।विधायक बेदी राम ने मौके पर ही स्वम से आर्थिक सहायता भी किया । इस मौके पर अरविंद कुमार , पीयूष , रमेश यादव प्रधान , लेखपाल रमेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ