41 दवाएं अब मिलेगी सस्ते दामों पर NPPA के फैसले से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत।
सरकार द्वारा, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फेक्शन, शुगर, दर्द, एलर्जी, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स के दवाओं की कीमतें तय की गई है।
नई दिल्ली: भारत सरकार ने एक बार फिर बड़ा फैसला किया है। दरअसल सरकार ने कुछ बीमारियों के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं की कीमतों में कमी करने का निर्णय किया हैं। जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने 41 दवाओं और 6 फॉर्मूलेशन की कीमतें तय की हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फेक्शन, शुगर, दर्द, एलर्जी, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स के दवाओं की कीमतें भी तय की गई हैं, जिससे 41 दवाएं अब सस्ते दाम पर मिलेंगी और आपको इन दवाओं के लिए अधिक खर्च नहीं करना होगा।
*बैठक में हुआ बड़ा फैसला*:
दरअसल भारतीय फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यानी एनपीपीए, ने अपनी 143वीं बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि फार्मास्युटिकल दवाओं की कीमतों को नियंत्रित किया जाएगा। इस निर्णय के लिए एनपीपीए ने गजेट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिससे इसे कानूनी रूप से स्थापित किया जा सके। एनपीपीए भारत में सरकारी नियामक एजेंसी द्वारा दवाओं की कीमतों को समायोजित करने का काम करती है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ