राजभर के साथ शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग सौंपा गया है। इसके अलावा रालोद कोटे से मंत्री बने अनिल कुमार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है। सुनील शर्मा को आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग मिला है। पिछले हफ्ते चारों ने मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। एक हफ्ते से सभी मंत्री बिना विभाग ही पद संभाल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने अपने अन्य कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में से कुछ विभाग छांट कर इन मंत्रियों को दिए हैं। दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग दिया गया है। यह विभाग अभी तक योगी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति संभाल रहे थे। अब उनके पास नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग हैं। सुनील कुमार शर्मा इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी व अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री बने हैं। इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अभी तक कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पास थे। अब उनके पास केवल उच्च शिक्षा विभाग बचा है। नए विस्तार के बाद योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम, 22 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री समेत कुल 56 मंत्री हैं। पिछले मंगलवार को ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान, अनिल कुमार और सुनील शर्मा को राजभव में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ