Subscribe Us

विदेश : भारतीय शख्स ने कनाडा में पत्नी की हत्या कर, मां को वीडियो कॉल कर दिखाया।



विदेश : भारतीय शख्स ने कनाडा में पत्नी की हत्या कर, मां को वीडियो कॉल कर दिखाया।
पंजाब के शख्स जसप्रीत सिंह ने कनाडा में अपनी पत्नी बलविंदर कौर की चाकू मारकर हत्या कर दी है। बलविंदर की बहन ने कहा, "हत्या के बाद उसने अपनी मां को... वीडियो कॉल कर कहा कि 'मैंने उसे हमेशा के लिए सुला दिया'।" जसप्रीत के भाई ने आरोप नकारते हुए कहा, "उसने... मां से कहा कि वह गलती से घायल हुई है। पंजाब के एक शख्स पर कनाडा में अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या (Canada Wife Murder) करने का आरोप है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 41 साल की बलविंदर कौर ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफ़ोर्ड में अपने घर पर घायल हालत में पाई गईं. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना 15 मार्च को वैगनर ड्राइव के 3400-ब्लॉक पर हुई ।पत्नी की हत्या के बाद पति गिरफ्तार
कनाडा की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम के बयान के मुताबिक, "महिला की जान बचाने की कोशिश की गई, लेकिन दुख की बात है कि कुछ ही समय बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया." इस मामले में महिला के पति जगप्रीत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. हैरानी की बात यह है कि जगप्रीत ने लुधियाना में अपनी मां को वीडियो कॉल कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. 

"पैसों को लेकर कपल के बीच होती थी बहस"
बलविंदर कौर की बहन ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "मेरी बहन की चाकू मारकर हत्या करने के बाद, जगप्रीत ने लुधियाना में अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा कि मैंने उसे हमेशा के लिए सुला दिया है." उनका कहना है कि कपल के बीच पैसों को लेकर हर रोज बहस होती थी. दो हफ्ते पहले ही कनाडा पहुंचा जगप्रीत काम नहीं कर रहा था और बेरोजगार था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे, एक बेटी और एक बेटा भी है।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ