सुल्तानपुर: आप सांसद 15 वर्ष पूर्व घेरा डालो-डेरा डालो मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट में हुए पेश। आप सांसद के अधिवक्ता मदन सिंह ने कोर्ट में 313/5 के तहत दी अर्जी। थोड़ी देर में कोर्ट अगली तारीख पेशी की करेगी घोषणा। दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से संजय सिंह को लेकर आज सुबह ही पहुंची। दीवानी कोर्ट में बड़ी संख्या में जुटे आप कार्यकर्ता कर रहे नारेबाजी। सुरक्षा की दृष्टि से कई थाने की फोर्स के साथ सीओ सिटी शिवम मिश्र ने संभाल रखी है व्यवस्था। सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से लाए गए संजय सिंह ।
सुलतानपुर/लखनऊ/दिल्ली- ईडी का शिकंजा कसने के बाद आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में जेल काट रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट के स्पेशल मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने किया है तलब,कोर्ट के आदेश के अनुपालन में संजय सिंह को ट्रेन के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से लाया गया सुलतानपुर,कोर्ट टाइम पर कड़ी सुरक्षा के बीच संजय सिंह को कोर्ट में किया जाएगा पेश।दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-313 के अंतर्गत आज दर्ज होगा संजय सिंह का बयान,कई पेशियों से बयान दर्ज कराने की कार्यवाही में गैरहाजिर चल रहे थे संजय सिंह समेत अन्य अभियुक्त, कोर्ट ने कई बार तिहाड़ जेल प्रशासन व सम्बंधित संस्था को भेजा पत्र तो हो सकी संजय सिंह की तलबी।संजय सिंह के अलावा कुछ अन्य अभियुक्तो का भी दर्ज होना है 313 का बयान,जो कि चल रहे है गैरहाजिर, कोर्ट ने उन्हें भी हाजिर कराने को लेकर जारी की है कार्यवाही, कुछ अभियुक्तों का बयान न दर्ज हो पाने की वजह लटकी है केस की कार्यवाही,करीब डेढ़ दशक पुराना है कोतवाली नगर क्षेत्र में हुआ डेरा डालो- घेरा डालो से जुड़ा मामला,सूत्रों के मुताबिक इस केस के अलावा एक अन्य मुकदमे में भी गैरहाजिर चल रहे है आप सांसद संजय सिंह,शेष अभियुक्तों की उस मामले में हो चुकी है जमानत,इनकी गैरहाजिरी की वजह से लटकी है केस की कार्यवाही,उस मामले में भी संजय सिंह की जमानत को लेकर हो सकती है पैरवी,तिहाड़ जेल से तलबी को लेकर आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर दूसरे मामले में संजय सिंह की जमानत को लेकर भी आज ही पैरवी की उम्मीद।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ