चंडीगढ़: चक्रवर्ती शिरोमणि सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की 1015 वीं जयंती 14 फ़रवरी, 2024 को मनाई गई। चक्रवर्ती सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 42, चंड़ीगढ़ में धूमधाम से सफलता पूर्वक मनाई गई, जयंती में राजभर सेवा संगठन के चेयरमैन श्री राम कुमार जी, प्रधान मुकेश राजभर, जनरल सेक्रेटरी आदित्य सागर राजभर, कोषाध्यक्ष दूधनाथ राजभर और प्रेम नाथ राजभर और संगठन के अन्य पदाधिकारी और सभी सदस्य गण मौजूद थे। जयंती पर हम सब उनकी वीरता और बलिदान की गाथा को याद करते हैं, जो लाखों ,करोड़ों भारतीयों को प्रेरित करती है। उन्होंने अन्याय के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी,और उन्होंने समाज में सद्भावना का संदेश दिया। आइए हम सब इन सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहें।
महाराजा राष्ट्रवीर सुहेलदेव राजभर जी की 1015 वीं जयंती पर शत-शत नमन....
इस शुभ अवसर पर पूजा और भंडारा का भी आयोजन किया गया। जयंती के सफलता पूर्वक समापन के लिए राजभर सेवा संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी को राजभर सेवा संगठन की तरफ से हार्दिक बधाई।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ