मऊ : घोसी नगर में अस्करी स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम तीन बजे पुरानी दीवार ढहने से वैवाहिक रस्म निभाने गई एक मासूम सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो दर्जन महिलाएं घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व आजमगढ़ भेजा गया है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर आला अधिकारी जुटे हुए हैं। 6 लोगों की मौके पर मौत दो लोगों की अस्पताल में मृतक की संख्या बढ़कर हुई 8 मृतक की संख्या अभी बढ़ सकती है एचडीएफसी बैंक घोसी के बड़े व्यवसाय राधेश्याम एंड ब्रिजेश ब्रदर के परिजन हल्दी की रस्म के दौरान पोखरे पर जा रही थी ।
सूचना पाकर आला अफसर व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी से दीवार का मलवा हठाकर लोगों को बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।आज वैवाहिक कार्यक्रम था महिलाओं पे गिरी दीवाल, दो दर्जन भर से अधिक महिलाएं समेत एक बच्ची समेत दिवाल से दब गई थी जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हों गई थी हल्दी की रश्म पर जा रही थी महिलाएं बहुत सारे लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं दूल्हा समेत दूल्हे के परिवार का कोई शख्स हादसा का शिकार नहीं हुआ दीवार लंबी थी ना तो उसे दीवार में पिलर था चार ट्रक मोरम बालू से दबी हुई थी दीवाल सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करती है इस दुख की घड़ी में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी परिजनों के साथ है मौके पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के लोग पहुंच कर गए है ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ