उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चौकी इंचार्ज 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. मगर एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर को ही रंगे हाथों दबोच लिया अब इस मामले का एक वीडियो सामने आया है. जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एंटी करप्शन टीम के लोग सब इंस्पेक्टर को जबरन खींचते हुए बाहर लाए और उसे गाड़ी में बैठाया. इस दौरान आरोपी सब इंस्पेक्टर बचने की कोशिश करता रहा और उसने खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश की. इस दौरान चौकी के सिपाहियों ने भी सब इंस्पेक्टर को छुड़ाने की कोशिश की. मगर आखिर में एंटी करप्शन टीम के लोगों ने सब इंस्पेक्टर को गाड़ी में जबरन बैठा दिया और उसे अपने साथ ले गए ।
आरोपी दारोगा दरअसल ये मामला लखनऊ के हरौनी से सामने आया है. यहां हरौनी चौकी इंचार्ज राहुल त्रिपाठी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन टीम को मामले की जानकारी मिली थी. जिस शख्स से दारोगा रिश्वत ले रहा था, उसने एंटी करप्शन टीम को मामले की जानकारी दे दी थी. इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम ने मौके से 10 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
सिर्फ ₹10 हजार के चक्कर में लंबा फंस गया लखनऊ का ये दारोगा, अब जिंदगी भर पछताएगा, जानें लखनऊ में एक दारोगा को 10 हजार रुपये भारी पड़ गए. मात्र 10 हजार रुपये के लिए दारोगा ने अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर लिया और अब उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
एंटी करप्शन टीम को देख दारोगा चौंक गया. वह एंटी करप्शन टीम से बचने की कोशिश करने लगा. उसने खुद को उनकी पकड़ से छुड़ाने की काफी कोशिश की. यहां तक की उसके सिपाहियों ने भी दारोगा को छुड़ाने की कोशिश की. मगर एंटी करप्शन टीम के लोगों ने दारोगा को बचने नहीं दिया और उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गए. फिलहाल ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ