देवरिया: रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की सोमवार को उनके प्रतिद्वंद्वी सत्यप्रकाश दुबे और उनके परिवार ने कथित तौर पर हत्या किए जाने के बाद प्रेमचंद यादव के समर्थकों ने दुबे और उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी पत्नी और तीन बच्चों सहित उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी थी । फतेहपुर काण्ड में अज्ञात आरोपियों में अभयपुर निवासी बेचू राजभर पुत्र रामदेव, प्रदीप राजभर पुत्र परशुराम, परशुराम पुत्र बंधन को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी। इसमें परशुराम व प्रदीप पिता पुत्र हैं। इस बात की जानकारी राजभरों संगठन के लोगों को हुई तो, वे फतेहपुर के अभयपुर टोले पर पीड़ित से मिले ।
इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से निर्दोष लोगों को जेल न भेजने की अपील कीआज अखिल भारतीय राजभर संगठन फतेहपुर घटना में निहायत ही गरीब मजदूर परिवार तीन निर्दोष राजभर लोगो को प्रशासन द्वारा जेल भेज दिया गया है जिससे पीड़ित परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है जिसकी जानकारी होने पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामाश्रय राजभर जी ,प्रदेश सचिव ध्रुपलाल राजभर जी, व राजभर शिव मंदिर अध्यक्ष रामदयाल राजभर जी अध्यक्ष डीसीएफ चेयरमैन शिवकुमार राजभर जी , संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश राजभर जी ग्राम प्रधान संजय राजभर ,इंद्रजीत राजभर जी,मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता v भविष्य में मदद के लिए अखिल भारतीय राजभर संगठन निरंतर प्रयासरत रहेगा साथ में एडवोकेट रमजनम, राजभर v, एड जितेंद्र राजभर जी ,अनूप राजभर ,रणजीत राजभर ,सूरज राजभर,धरमू राजभर ,दीपक राजभर,संतोष राजभर,शिवकुमार जी,रामबेलाश राजभर जी,राकेश पहलवान नारद मुनि राजभर,आदि लोग सहयोग दिए ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ