गाजीपुर: मौधा के खानपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अपनी विवाहित प्रेमिका के कहने पर युवक को मौत की नींद सुलाने वाले शातिर व 25 हजार रूपए के ईनामियां बदमाश को हॉफ एनकाउंटर में पैर में गोली मारते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बीते 29 सितंबर को सिधौना निवासी स्वतंत्र भारती की उसकी ही 5 माह पुरानी पत्नी होलीपुर निवासिनी कंचन गिरी ने अपने प्रेमी शादियाबाद के खुटवां निवासी वीरू यादव पुत्र रामनगीना उर्फ सुब्बा यादव से कहकर नृशंसता से हत्या करा दी थी। वीरू ने पूरी प्लानिंग की और फिर शूटरों से स्वतंत्र को गोली मरवा दी। जिसके बाद से ही वो फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया। इस बीच बीती देररात करीब साढ़े 12 बजे खानपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी वीरू के बाबत सूचना मिली, जिस पर खानपुर पुलिस ने बिहारीगंज डगरा के पास घेरेबंदी। पुलिस को देख बदमाश उचौरी की तरफ फरार हो गया। जिसके बाद सूचना देने पर आगे मौजूद चिलौना कलां के पास क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर पड़ा। जिसके बाद मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद भी पहुंचे। बदमाश को अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके से बिना नंबर की बाइक समेत अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए हमारे www.mirrorindnews.com पर जाए । और हमारे YouTube Channel: @mirrorindianews को Subscribe,Like,Share जरूर करे । अपने क्षेत्र और आस-पास कि खबर देने के लिए हमे ईमेल कर सकते है। Email- mirrorindnews@gmail.com, WhatsApp : 9140541427
0 टिप्पणियाँ