फतेहपुर : आजादी के अमृत महोत्सव में बृहद वृक्षारोपण करते कम्पोजिट विद्यालय रामनगर कौहन के शिक्षक l
फतेहपुर: असोथर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामनगर कौहन मे अमृत महोत्सव का जश्न जारी है विभिन्न सांस्कृतिक, खेल एवं पर्यावरणींय कार्यक्रमों से वातावरण उत्साहित है ।गांव के कंपोजिट विद्यालय में अध्यापकों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास किया वहीं छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया,नौ से 15 अगस्त तक आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के लिए जंग लड़ कर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले बलिदानियों को नमन करने का क्रम जारी है ,विद्यालय परिसर मे इंचार्ज प्रधानाध्यापक रामभवन,मनोज कुमार,हर्षित शर्मा, दीपक वर्मा,ऋषि वर्मा,पंकज गोयल अक्षय जी के द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया और संदेश दिया गया कि एक वृक्ष 10 पुत्र समाना,एक वृक्ष को पोषित करके समाज को सौंपना दस पुत्रो की परवरिस के बराबर है,वायु (ऑक्सीजन) प्राण तत्व है,वृक्ष वायु को शुद्ध करके हमें जीवित रहने के लिए सांसें देते है । बृक्षारोपण पुण्य कार्यभी है ।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ