Subscribe Us

गाजीपुर : मरदह हत्या कांड के मृतक शिवमूरत राजभर के घर पहुंचे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर,आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन ।




गाजीपुर
: मरदह थाना क्षेत्र के‌ सिरसी गांव में बुधवार को हुए शिवमूरत राजभर हत्याकांड के तीसरे दिन मृतक के पैतृक आवास क्षेत्र के‌ बस्तपुर मुस्तफाबाद‌ गांव पहुंच कर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए घटना की कड़ी निंदा की।इस मौके पर उन्होंने मृतक के पिता विन्धाचल राजभर से करीब 45 मीनट तक घटना को लेकर जानकारी हासिल किया।मृतक के पिता विन्धाचल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर से बताया कि गांव के ही दो संग्धिद युवकों से पुलिस पूछताछ सही ढंग से नहीं कर रही है अगर उनसे कड़ाई से पूछताछ करती तो हत्याकांड को लेकर कई खुलासे हो सकते हैं।पूर्व मंत्री ने गांव वालों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया।इस दौरान पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने परिजनों को आश्वस्त कराया की जल्द से जल्द आपको न्याय मिलेगा।स्थानीय थाना पुलिस से घटनाक्रम का फीडबैक लेते हुए शीघ्र से शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने‌ की अपील किया साथ ही साथ कहां की इसका ध्यान रखें की कोई निर्दोष व्यक्ति इसमें आरोपी न बने।अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया।इस मौके पर उमरावती सिंह,प्रीतम कन्नौजिया,जयलाल राजभर,धर्मेंद्र राम,शिवकुमार यादव,सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर,सालिक यादव ,पंकज दुबे,डॉ जयनाथ राजभर,बृजेश राजभर,सन्तोष यादव,सन्तोष राजभर,भाजपा नेता अवधेश राजभर,अनील राजभर,प्रमोद राय,आकाश राजभर,आदि मौजूद रहे।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ