लखनऊ:ऑल इंडिया राजभर एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय संकल्प संगोष्ठी दिनांक 20-08-2023 दिन रविवार, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन- लो० नि० वि० लखनऊ में आयोजित किया गया। संगोष्ठी में समाज के समाज सेवी, अधिकारी-कर्मचारी , बुद्धिजीवी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। श्री रामफ़ेर राजभर जी (पूर्व कर्नल आर्मी) की अध्यक्षता में समाज के एकता, अखंडता, शिक्षा, संस्कार तथा रोजगार आदि विषयों पर गहन विचार किया गया। समाज में व्याप्त कुरीतियों, महिला सशक्तिकरण और संगठन के वर्तमान स्थिति एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में डॉ सगीना राजभर, रामदुलारे, सुभावती देवी, कामता प्रसाद, सेवाराम, हरिशंकर, मनोज भारद्वाज, पवन राजभर, शिव चरन भारद्वाज, बालकिशुन, प्रेमाशीष, अमरदेव, श्रीकेश, रामसरीक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल Website YouTube @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ