Subscribe Us

अयोध्या : किसान मेला में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र।

अयोध्याजिलाधिकारी महोदय, अयोध्या की अध्यक्षता में दिनांक 23-09-2023 को कलेक्ट्रेट सभागार (नवीन) में फसल अवशेष गोष्ठी / जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी- किसान मेला / प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें Mony Wise ISMW सीएफएल मया बाजार अयोध्या की टीम ने प्रतिभाग किया ।और सीएफएल मया बाजार टीम द्वारा स्टाल लगाकर किसानों एवं अन्य लोगों को वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैंकिंग सेवाओ और सुविधाओं ,बचत,बीमा,पेंशन,केसीसी, डिजिटल बैंकिंग,धोखाधड़ी से बचाव एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में श्री नीरज महावर जी(एलडीएम) अयोध्या सहित जनपद के विभिन्न अधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत किया ।
किसान मेले में ISMW द्वारा संचालित मनी वाइज वित्तीय साक्षरता स्टाल लगाया गया था l जहा पर लोगो को वित्तीय जागरूक किया गया । अयोध्या के अमानीगंज, मयाबाजार , और मसौधा में मनी वाइज वित्तीय साक्षरता ऑफिस का संचालन 2017 से किया जा रहा है । जिसके माध्यम से जनपद में विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जा रहे है।


सीएफएल - मया बाजार अयोध्या, वित्तीय सलाहकार सुनील कुमार, सहायक वित्तीय सलाहकार कृष्ण चंद्र यादव (ब्लाक -पूरा बाजार) एवं सहायक वित्तीय सलाहकार देवेन्द्र (ब्लाक - मसौदा) उपस्थित रहें।


ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ