देवरिया: लंबी प्रतीक्षा के बाद सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल 13 सड़कें हुई पास देवरिया। लंबी प्रतीक्षा के बाद सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कुल 13 सड़कें पास हुई हैं।पीआईयू देवरिया, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता राम अवध यादव ने एक पत्र जारी करके सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा को शिलान्यास हेतु समय व तिथि निश्चित करने का अनुरोध किया है। 4 जुलाई को पत्रांक 150 के माध्यम से इस आशय का पत्र भेजा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मार्गों के शिलान्यास के लिए आप समय व तिथि निश्चित करें । जिन सड़कों का शिलान्यास होने जा रहा है, उनमें लार विकासखंड के लार – भाटपार रोड किलोमीटर एक से परासी चक लाल तक की सड़क, गुठनी कुंडली रोड से डुमरी वाया खरवनिया, सलेमपुर में भाटपार से बनकटा, लार में लार रोड से धरहरा वाया नेमा, लार में लार – चनुकी सड़क पर स्थित रामनगर से मटियरा जगदीश होते हुए दोगारी राजमल, सलेमपुर में सलेमपुर से चेरो, भटनी से बैकुंठपुर, घाटी से खैराट, सलेमपुर में महदहा से मुजरी,भटनी में खोरी बारी से फतेहपुर, भटनी से भाटपार और नूरी गंज से सल्लह पुर बिहार बॉर्डर होते हुए शिव बनकटा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क पास हुई है।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ