Subscribe Us

उत्तर प्रदेश: मजदूरी करके पत्नी को पढ़ा कर बनाया CHO। पत्नि बेवफा निकली।अब साथ रहने से किया इंकार ।


कानपुर देहात: प्रयागराज में ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि कानपुर देहात में ऐसा की मामला सामने आया है। रसूलाबाद के एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी पाने के बाद बेवफाई का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मजदूरी कर पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। उसे रसूलाबाद सीएचसी में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) के पद पर नौकरी मिल गई, तो पत्नी ये कहकर दूर हो गई कि उसका सामाजिक स्तर उसके जीवनस्तर से मेल नहीं खाता है। उधर, शनिवार को सीएचओ ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया, तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
रसूलाबाद के रवींद्रपुरम निवासी अर्जुन की शादी वर्ष 2017 में बस्ती जिले की सविता मौर्या से हुई थी। शादी के बाद सविता ने अर्जुन से पढ़ाई करने की इच्छा जताई। इस पर अर्जुन ने कानपुर नगर के रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस से नर्सिंग का कोर्स करा दिया। पढ़ाई पूरी होने के बाद सविता को रसूलाबाद के नारखर्दु स्वास्थ्य केंद्र में सीएचओ की नौकरी मिल गई। अर्जुन के अनुसार इसके बाद सविता के सुर बदलने लगे। आए दिन विवाद होने लगा। वह कहती की उसका रंग काला है। उनका सामाजिक स्तर भी उससे मेल नहीं खाता है। वह उससे दूर रहने के लिए रसूलाबाद में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी। अर्जुन ने उसकी फीस की रसीदें दिखाते हुए बताया कि पत्नी की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उसने कर्ज लिया। वह कर्ज अभी तक चुकता कर रहे हैं। आए दिन तगादा करने वाले दरवाजे पर खड़े रहते हैं। अर्जुन ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि पत्नी को नौकरी मिलने के बाद उसकी जिंदगी आसान हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

मजदूरी करता है सविता का पति 
सूर्यवंशम फिल्म से प्रभावित होकर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाने वाली लिस्ट में प्रयागराज के आलोक मौर्या के बाद अब कानपुर देहात के अर्जुन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. दरअसल कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र के रविन्द्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्या से हुई थी. शादी के बाद सविता मौर्या में पढ़ाई की लगन देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाने का फैसला किया. नर्सिंग कराने के लिए सविता का दाखिला मंधना में बने "रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस" में करा दिया और खुद मजदूरी कर पैसा जोड़ने लगा ताकि सविता की पढ़ाई चलती रहे.

अर्जुन को शक होने पर पत्नी को वापस बुलाया
नर्सिंग कराने के लिए सविता का दाखिला मंधना में बने रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल साइंस में करा दिया। साथ ही, खुद मजदूरी कर पैसों को इकट्ठा करने लगा। पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे पहले उसे दिल्ली में नौकरी मिली। सविता की नौकरी चल ही रही थी कि अर्जुन को कुछ शक हुआ।अचानक बदलने लगे थे तेवर और मिजाज इसके बाद अर्जुन ने सविता को वापस बुला लिया और फिर तमाम कोशिशों के बाद सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया। यहां उसे अच्छी खासी पेमेंट मिलने लगी। अब सविता के तेवर और मिजाज बदलने लगे। अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सविता उससे दूरी बनाने लगी।
पत्नी बोली- हमारा तुम्हारा स्टेट्स मेल नहीं करता
वो कहने लगी तुम काले हो हमारा तुम्हारा स्टेट्स मेल नहीं करता है। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। अर्जुन ने न्याय की गुहार लगाना शुरू किया, जिससे बिगड़े हालात सुधर सके। कर्ज में डूबे अर्जुन अभी भी पढ़ाई में के दौरान लिए गए कर्ज को भर रहा है और घर पर पैसा मांगने पहुंचते है।

न्याय की गुहार
पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे पहले सविता को दिल्ली में नौकरी मिली. सविता की नौकरी चल ही रही थी कि अर्जुन को कुछ शक हुआ जिसके बाद उसने सविता को घर बुला लिया. सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी लग गई जहां पर उसे अच्छी सैलरी मिलने लगी. आरोप है कि इसी के बाद सविता के तेवर और मिजाज बदलने लगे. अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सविता उससे दूरी बनाने लगी और कहने लगी तुम काले हो, हमारा तुम्हारा स्टेट्स मेल नहीं करता है. फिर क्या था विवाद शुरू हुआ और अर्जुन ने न्याय की गुहार लगाई ताकि बिगड़े हालात सुधर सके. कर्ज में डूबे अर्जुन अभी भी पढ़ाई में के दौरान लिए गए कर्ज को भरने में लगे हैं. कर्ज में लिए पैसे मांगने लोग घर पहुंच जाते हैं.
कर्ज में डूबा अर्जुन
हाल ही में प्रयागराज के आलोक मौर्या का मामला सामने आया जिसके बाद अर्जुन ने भी हिम्मत जुटाई और मीडिया के सामने अपनी आप बीती सुनाई. किस तरह वह पत्नी को पढ़ाने की ललक में कर्ज में डूब गया और तकलीफ भरी जिंदगी गुजार रहा है. उन्होंने बताया कि जो मेरे साथ हुआ है उसके बाद कोई भी व्यक्ति शादी के बाद अपनी पत्नी को नहीं पढ़ाएगा.

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ