Subscribe Us

प्रयागराज: दबंगों के हौसले बुलंद सब्जी विक्रेता का टमाटर लूट कर भागे ।



प्रयागराज
: सोने-चांदी के जेवरात और रुपए लूट की वारदात आए दिन होती रहती है. लेकिन प्रयागराज में टमाटर लूट का अनूठा मामला सामने आया है. लूट का विरोध करने पर दबंगों ने महिला दुकानदार समेत परिजनों की पिटाई कर दी. घटना झूसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव की है. दो दिन पहले संतोष देवी की दुकान पर एक युवक 10 रुपए का टमाटर लेने आया. महिला दुकानदार ने 10 रुपए का टमाटर देने से इंकार कर दिया. युवक को बताया गया कि टमाटर का भाव 120 रुपए प्रति किलो हो गया है. इसलिए 10 रुपए का टमाटर नहीं दिया जा सकता. 10 रुपए का टमाटर नहीं मिलने से युवक भड़क गया और महिला दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगा.



ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल www.mirrorindnews.com/यूट्यूब @MirrorIndiaNews चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ