Subscribe Us

जयपुर: पत्नि के दहेज प्रताड़ना केस पर आरोपी पति ने 7 बोरो में रुपया भरकर पहुंचा कोर्ट।

राजस्थान: मामला राजस्थान के जयपुर का है जहा एक पारिवारिक न्यायालय की लिंक एडीजे कोर्ट में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैl हुआ यूं कि दहेज प्रताड़ना के केस में कोर्ट ने आरोपी पति को जेल भेजने और पत्नी की बकाया भरण पोषण राशि (55 हजार रुपये) देने का आदेश दियाl इस पर आरोपी के परिजनों ने राशि जमा भी करवा दी, लेकिन उन 55 हजार रुपए की धनराशि को देख हर कोई दांतों तले उंगली दबाने लगा.
दरअसल, पति ने पारिवारिक विवाद के बकाया भरण-पोषण की 55 हजार रुपये की राशि कट्टों में भरकर जमा कराई. अब आप सोच रहे होंगे कि 55 हजार रुपये भी भला 7 कट्टों में भरकर लाने की भी क्या जरूरत थी? तो बता दें कि पति ने 55 हजार रुपये सिक्कों में जमा करवाए और इन सिक्कों का वजन करीब 280 किलो था. इसलिए उन्हें कट्टों में भरकर कोर्ट में लाया गया. कट्टों से जब सिक्कों की खनखनाहट सुनाई दी तो हर कोई चौंक गया. सभी कट्टे 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्कों से भरे थे. इसके बाद कोर्ट ने सिक्कों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिएl

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ