गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विधानसभा जखनियां विधायक द्वारा सड़क की गुणवत्ता जांच करने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर हमने तत्काल कार्यवाही करते हुए सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार श्रेमा कंट्रक्शन काजीटोला गाजीपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एक टेक्निकल टीम बनायी गयी है | जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप पूरे जनपद में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जो लोग विकास कार्यों में गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ