Subscribe Us

प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या पुलिस और कैमरे के सामने मर्डर प्रयागराज में धारा 144 लागू ।


प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में कैमरे के सामने मर्डर प्रायग्राज में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी. इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है. इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है. दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है l

मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l

इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है l

प्रयागराज में धारा 144 लगाई गई.

CP ने कहा है की प्रयागराज में क़ानून व्यवस्था सामान्य है,सेंसिटिव इलाक़ों में पुलिस गश्त को बड़ा दिया गया है। हत्याकांड के बाद यूपी में अलर्ट जारी,यूपी पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश,स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिया निर्देश।

लखनऊ ANI के पत्रकार को भी चोट आयी है,मान सिंह नाम के सिपाही को गोली लगी है -CP प्रयाग

मेंडेटरी जाँच के लिये अतीक अशरफ़ प्रयागराज लाये गये थे,3 नो शूटर मीडिया कर्मी के भेष में थे । बाइट लेने का प्रयास करते हुए 3नो ने झोंका फायर जिस्म अशरफ़ और अतीक की मौके पर ही  मौत हो गई-CP रमित शर्मा ।।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे । अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ