मऊ: सुहलदेव स्वाभिमान पार्टी को समीक्षा बैठक नगर निकाय चुनाव को लेकर मंथन सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की बैठक मऊ जनपद में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे इस समीक्षा बैठक में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में लोगों तक हमें अपनी पार्टी की नीतियों के बारे में बताना होगा जिसे लोग हमारी पार्टी से जुड़े और हमें समर्थन दें और हम भी उन्हें अपना समर्थन दे सकें।
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की कार्यकर्ता बैठक नगर क्षेत्र के एक निजी प्लाजा में संपन्न हुई जहां पर पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार की स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जुड़े जाए और पार्टी की नीतियों तक घर-घर पहुंचाया जाए जिससे कि आगामी चुनाव मैं लोगों का समर्थन पार्टी को मिले ।
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की नीतियां सभी पार्टियों से बिल्कुल अलग है अभिमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज राजभर ने बताया कि आज जिले की समीक्षा बैठक है इसमें सिर्फ समिति ने मुझे दायित्व सौंपकर मुख्य अतिथि के तौर पर भेजा है बैठक में कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम की जा रही है और संगठन को मजबूत करने पर विचार किया जा रहा है ।
0 टिप्पणियाँ