उत्तर प्रदेश से है जहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जो लखनऊ से बलिया तक जाता है | जिसका लोकार्पण पिछले नवम्बर महीने में प्रधामन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था | पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज तेज बारिश होने के कारण बृहस्पतिवार को करीब ९:३० बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंस गया | पांच फीट की चौड़ाई में करीब 10 फीट गड्ढा हो गया | यह घटना सुल्तानपुर में हलियापुर के पास हुवा | इसी बिच लखनऊ से आ रही कार गड्ढे की चपेट में आ गई जिसमे चार लोग घायल हो गए | मौके पर यूपीडा कर्मियों ने घायलों को कुमारगंज स्थित सौ शैय्या हॉस्पिटल पहुंचाया | जहा घायलों का इलाज चल रहा है |
एक्सप्रेसवे के धसने की सूचना मिलते ही यूपीडा में हड़कंप मच गया आनन फानन में क्रेन व जेसीबी भेज कर मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाने लगा जिससे की जिसमे बड़े वाहनों को रोककर छोटे वाहनों को बगल से छोड़ दिया गया | मौके पर पुलिस ,यूपीडा अधिकारी मौजूद रहे और सुबह तक गड्ढे को भर दिया गया |
ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com
0 टिप्पणियाँ