प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है ।
डीजीपी डी एस चौहान ने बच्चा चोरी की घटनाओं की रोकथाम के कड़े निर्देश दिए गए है ।बच्चा चोरी की किसी भी सूचना पर राजपत्रित अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करने निर्देश दिया है l साथ ही इंटरनेट मीडिया पर इसे लेकर भ्रामक संदेश वायरल करने वालो पर भी कठोर कार्यवाही करने का निर्देश भी दिए गए है । माहौल बिगाड़ने वाले अचराजक तत्वों को चिन्हित कर रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है
प्रशांत कुमार ने कहा कि दिए गए सूचना पर कठोरता पूर्वक कार्रवाई किया जाए लखनऊ कौशांबी सीतापुर बिजनौर मैं बच्चा चोरी के संदेह में हुई घटनाओं को देखते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिए गए हैं यदि कहीं बच्चा अगवा किए जाने अथवा लापता होने की सूचना सही है तो तत्काल एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्यवाही किया जाए ।
ऐसे चिन्ह स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में चेकिंग अभियान कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल प्रभाव से 112 पर पूरी तत्परता से बताई जाए 112 मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने तथा गश्त बढ़ाने का निर्देश दिए गए हैं तथा सुनसान क्षेत्रों में किसी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के मिलने पर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ