बलिया : दबंग व्यापारी ने बिजली कनैक्शन कटने गए JE पर तान दी राइफल विरोध करने पर JE को पिटाबलिया : बिजली में कनेक्शन कटने गए JE पर व्यापारी उपभोक्ता ने तानी लाइसेंसी बंदूक विरोध करने पर JE को पिटा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद का है जहा कनेक्शन कटने गए JE असलहा से निशाना साधे लगा और विरोध करने पर JE के साथ मारपीट भी किया घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है इस मामले में जिलाधिकारी ने बिजली उपभोक्ता का असला लाइसेंस निरस्त करने का भी आदेश दे दिया ।
विद्युत उपकेंद्र के JE तारकेश्वर यादव ने बताया कि ₹20000 के बकाए दार उपभोक्ता के यहां बिजली कनेक्शन करने गए थे जहां बिजली उपभोक्ता ने खंबे पर कनेक्शन काट रहे पर लालमैन पर बंदूक से निशाना साधने लगा । ऐसा करने से मना करने पर उपभोक्ता मुझसे भी उलझ गया उसने मेरी तरफ बंदूक की नोक कर दी इस दौरान उपभोक्ता ने कभी पकड़ा और जान से मारने की धमकी देने लगा मामला पुलिस में दर्ज कर दिया गया है ।
0 टिप्पणियाँ