Subscribe Us

गाजीपुर: लेखपाल की स्थानांतरण को लेकर ग्राम प्रधानों ने जखनियां तहसील पर दिया ज्ञापन



जखनियां: मनिहारी ब्लॉक के ग्रामप्रधानों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील प्रभारी को पत्र देकर वर्तमान लेखपाल प्रदीप कुमार का स्थानांतरण करने की मांग की है । प्रधानों का कहना है कि उनके ग्राम सभा कुंदुर्सीपुर, समोगर, तड़ियाव, करमदेपुर,हरौली में प्रदीप कुमार की तैनाती है । लेकिन लेखपाल मनमानी के साथ ही धन उगाही का काम भी करते है । ग्राम सभा के लोग से लगभग एक साल से जमीन ओरसत के नाम पर पैसा भी ले लिए है लेकिन आज तक उनका ओरसत भी नहीं हुआ है । इस संबंध में जिला अधिकारी से भी शिकायत किया जा चुका है लेकिन इसके बाबजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है । ग्रामप्रधानों का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया तो हम प्रधान और ग्रामवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे । समोगर के ग्राम प्रधान यशवंत राजभर ,हरौली के ग्राम प्रधान सुषमा, तड़ियाव की सुधा यादव व कुंदुर्सीपुर की रिंकी भारद्वाज का कहना है की उच्च अधिकारियों से जांच कराकर तत्काल प्रभाव स्थानांतरण किया जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ