Subscribe Us

लखनऊ : सुहेलदेव राजभर तिराहे का नामकरण करने पर राजभर समाज ने आभार प्रकट किया


 

आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को राजभर एकता कल्याण समिति लखनऊ के आवाहन पर लालबाग में लगी भर सम्राट महाराजा सुहेलदेव राजभर की मूर्ति परिसर में राजभर समाज की एक आवश्यक बैठक 6:00 बजे संपन्न हुई। राजभर एकता कल्याण समिति वर्षों से मांग कर रहा था कि लखनऊ में किसी चौराहे का नाम महाराजा सुहेलदेव राजभर किया जाना चाहिए जोकि सम्राट सुहेलदेव राजभर जी का एक बहुत बड़ा इतिहास और हिंदू के राष्ट्र रक्षक के नाम से भी जाने जाते हैं। कल्याण समिति की मांग पर लखनऊ के लालबाग नूर मंजिल तिरहे का नाम बदलकर विविध रूप से नगर निगम लखनऊ द्वारा सुहेलदेव राजभर तिराहा कर दिया गया है । बैठक में राजभर एकता कल्याण समिति और राजभर समाज द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ मेयर माननीय संयुक्ता भाटिया जी को प्रस्ताव पास करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया l

समिति का के अध्यक्ष पवन जी का कहना है कि विगत कई वर्षों से हमारी मांग रही है कि लखनऊ के किसी भी चौराहे/पार्क का नाम महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम पर होना चाहिए क्योंकि महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिनको हिंदू का प्रतीक भी माना जाता है । कई सरकारी आई और गई लेकिन आज लखनऊ की मेयर प्रदेश सरकार एवं नगर निगम राजभर समाज की मांग को पूरा कर दिया है जिससे समाज सदैव आभारी रहेगा। यह समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है । समिति के बैठक में निर्णय लिया गया कि l


 शाम 7:00 बजे राजभर समाज सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर अपने महाराज सुहेलदेव राजभर जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करेगा राजभर जी के वीरता को याद करते हुए लखनऊ के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने पर मिठाईया बांटकर जश्न मनाया इस मौके पर राजभर समाज के राजभर समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष पवन राजभर, वैजयंती राजभर एसपी राय पूर्व कृषि निदेशक सीता राम राजभर राधिका राजभर राम गोपाल राजभर, बब्बन राजभर, दरोगा राय, संतराम राजभर, अर्जुन राजभर रामशरीक राजभर, शंकर राजभर सहित भारी संख्या में राजभर समाज के लोग उपस्थित रहे ।

ताजा और नया अपडेट पाने के लिए पोर्टल/यूट्यूब Mirror India चैनल को सब्सक्राइव करे ।
अपने क्षेत्र की खबर देने के लिए व्हाट्सएप और ईमेल कर सकते है : mirrorindnews@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ