क्रिसिल फाउंडेशन और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सेंटर फॉर जनवरी फाइनेंशियल लिटरेसी परियोजना के लिए पानीपत के होटल स्काई लार्क में क्रिसिल के क्षेत्रीय प्रमुख श्री मोहम्मद रजा के द्वारा अपने केंद्र प्रबंधकों, फील्ड समन्वयकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह चार दिवसीय व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो 12 से 15 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिभागियों को बचत, बीमा ,वितीय धोकाधडी एवं बैंक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि वह ये जानकारी प्रदेश के आम जनमानस तक पहुंचा सकें व लोगों को वित्तीय साक्षर बनने में उनकी मदद कर सकें। 14 जनवरी को प्रशिक्षण के दौरान, भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम ,फ आई डी डी श्री लोकेश बहल जी ने इस अवसर पर डिजीटल माध्यम से भाग लिया और प्रतिभागियों के साथ बहुमूल्य ज्ञान साझा किया। प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र प्रबंधक श्री भारत भूषण और प्रदीप प्रजापति के साथ मास्टर ट्रेनर विकास भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ