शादियाबाद: थाना क्षेत्र के सिंहनाथ गांव के पास बुधवार को दोपहर सिंहनाथ गांव में बेसो नदी के बंधा के पास एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त में जुट गई । पता चला युवती की पहचान सेमरा गांव निवासी केदार राजभर की पुत्री कुमारी कंचन राजभर आयु 20 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के भाई प्रदीप राजभर ने थाने में तहरीर दी और अपनी तहरीर में प्रदीप ने कहा कि कंचन राजभर रोज सुबह दौड़ने के लिए जाया करती थी कंचन पुलिस की तैयारी कर रही थी । रोज की तरह कंचन सोमवार 30 अगस्त को सुबह दौड़ने के लिए गई थी। जब घंटे बाद घर वापस नहीं आई तो हम लोग आसपास खोजबीन पता लगाने के लिए यहां तक कि रिश्तेदारों लेकिन कोई पता नहीं चला ।
इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि मृतका कंचन की सहेली अमृता एवं राज से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कंचन उस दिन दौड़ने के लिए आई ही नहीं थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मालूम हो कि मृतका कंचन चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी
कंचन राजभर के मौत का रहस्य क्या है ? यह बार-बार लोगों के दिमाग मे कौंध रहा है। परिजन कंचन की मौत को हत्या मानते हुए यह तर्क दे रहे है कि कंचन के शव पर चोट के कई निसान थे।शादियाबाद थानाध्यक्ष रविन्द्र भूषण मौर्य की गणना जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधिकारीयों मे होती है।वह अपने स्तर से इस मौत के रहस्य से पर्दा हटाने मे जी जान से जूटे हुए है।
0 टिप्पणियाँ