Subscribe Us

गाजीपुर: सर्वजनिक शौचालय का समरसेबल सहीत चुरा ले गया पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रिका l


गाजीपुर : मामला ग्राम सभा समोगर क्षेत्र मनिहारी जनपद गाजीपुर का है । जहां एक तरफ सरकार गांव की चौमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू कर रही है । आज इसी योजनाओं का विकास देखने को पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रिका द्वारा मिल रहा है पूर्व प्रधान द्वारा ही पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया वही ग्राम प्रधान द्वारा उसी सार्वजनिक शौचालय के समर सेबुल  एक सप्ताह के लगभग शाम 7:00 बजे चुरा कर ले गया जब इस संबंध में गांव वालों को पता चला तो गांव वालों ने कानाफूसी करने लगे इस तरह से बात बढ़ती हुई वर्तमान ग्राम प्रधान यशवंत राजभर के पास पहुंची तो वर्तमान संबंधित ग्राम सचिव को सूचित कर अवगत कराई । सुचना के बाद भी कोई करवाई नही हुई। मामला सचिव के संज्ञान मे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ