मऊ : कोपागंज के टड़ियाव में निर्माणाधीन अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की मंजूरी सीएसआर ने दे दी है। इसके अलावा कंधेरी में जल्द ही लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। तीसरा आक्सीजन प्लांट परदहां सीएचसी स्थित एल-2 अस्पताल में लगाने का प्रयास किया गया है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि कोपागंज के टड़ियांव स्थित निर्माणाधीन सौ बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की मंजूरी मिल गई है। इस आक्सीजन प्लांट को सीएसआर लगाएगा। बताया कि कंधेरी में दस दिन के अंदर लिक्विड फार्म आक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होने की संभावना है। यह प्लांट नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल लगवा रहे हैं।
इसका प्रस्ताव आया है जिसे मंजूरी ी गई है। इसके अलावा एल-2 में डिस्टेलरी घोसी की ओर से आक्सीजन प्लांट लगवाने की कवायद शुरू की गई है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। इन प्लांटों के शुरू होने से आक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ