हरियाणा : देश मे बढती हुई करोना महामारी को देखते हुए। क्रिसिल फाउंडेशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर जिसका मुख्य उद्देश्य करोना जैसी महामारी से लोगों को बचाना । बैंकीग सुबिधाओं के लिए लोगों का बैंक मे जाना व भीड़भाड से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया। जो मुख्य रूप से हरियाणा के करनाल,पानीपत,गुरूग्राम,मेवात(नुह) के लिए हैं । लेकिन पुरे हरियाणा के लिए लागू है । जहां पर हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी ले सकते हैं जैसे डिजिटल पेयमेट,बैलेंस जानकरी,इंशुरेस, करोना संबंधित नि:शुल्क जानकरी प्रपत कर सकतें हैं। जिसकी जानकारी क्रिसिल फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर अर्जुन राजभर ने दी हैं।
0 टिप्पणियाँ