Subscribe Us

कैंप के माध्यम से कोविड-19 की जांच निशुल्क कराई गई । समोगर

गाजीपुर : मनिहारी ब्लाक के ग्राम सभा समोगर मे सरकार द्वारा चलाई जा रही कोविड-19 महामारी से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है वैश्विक महामारी से बचा जा सके इसलिए सरकार ने ब्लॉक स्तर पर टीम गठित करके गांव गांव में कैंप के माध्यम से गांव के लोगों का कोरोना की जांच करा कर लोगों को समय रहते हैं l बचाया जाए व जानकारी उपलब्ध कराए जाएं l जिससे उनकी व उनके परिवार की क्षतिपूर्ति को बचाया जा सके l इस दौरान ब्लॉक से संजय कुमार भारती (LT), पंकज शुक्ला (फार्मासिस्ट), देवेंद्र कुमार (वार्ड बॉय), प्रतिमा देवी (संगिनी) इस मौके पर ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित यशवंत राजभर, अर्जुन राजभर, सोनेलाल राजभर, हेमंत राजभर, अजीत राजभर, अमित राजभर, विशाल राजभर, प्रिंस राजभर, शशिकांत राजभर, सौरभ राजभर आदि लोग मौजूद रहे ।इस दौरान लगभग गांव के 70 लोगो कि जाँच हुईं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ