Subscribe Us

अयोध्या: बलात्कार की घटना से शर्मसार हुआ उत्तर प्रदेश मामला जनपद अयोध्या के रुधौली थाना का है ।

अयोध्या: बलात्कार की घटना से शर्मसार हुआ उत्तर प्रदेश मामला जनपद अयोध्या के रुधौली थाना का है ।


आए दिन लगातार बलात्कार की घटनाएं होती जा रही हैं और सरकार लगातार प्रयास कर रही है । कि शासन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए लेकिन अभी तक देखा जा सकता है कि अपराधी और बलात्कारियों मे कोई खौफ ऐसा ही एक मामला आया है । थाना रुधौली जनपद अयोध्या का जहां पर ग्राम सभा -गौरिया मऊ, पोस्ट - नेवाती, थाना-रुधौली की 16 साल की नाबालिक लड़की से 16 मार्च 2021 को सुबह करीब 10:00 बजे रीमा राजभर पुत्री शिवचंद्र राजभर जो खेत में काम करने के लिए गई थी । पड़ोसी गांव के दो लड़के जिसका नाम अरमान पुत्र रहमान एक अन्य जो गुरजन पुरवा, कोतवाली- रुदौली ,जनपद अयोध्या का रहने वाला है । दोनों ने नाबालिग को अकेला देखकर लड़की जोर जबरदस्ती करने लगे इस दौरान दोनों ने लड़की के साथ बलात्कार किया लड़की चिल्लाती रही । लेकिन बलात्कार के दरिंदो को दर्द कहां इस दौरान दोनों ने लड़की के साथ मारपीट भी की और घर बताने पर और जान से मारने की धमकी दी ।
बलात्कार की घटना से दोनों अपराधी फरार है । रुधौली थाना में मुकदमा दर्ज कर कर दोनों अपराधियों के जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दी है । 


दोनों अपराधियों के ऊपर धारा 376 DA,323, 504,506 व 5/6 पॉक्सो एक्ट भी दर्ज कर लिया है ।

खबर लिखे जाने तक अपराधी गिरफ्तार नहीं हो पाया है देखना यह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कितना जल्द इस तरह के अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे भेजती है अगर इस तरह के लोग सलाखों से बाहर आएंगे तो इस तरह की घटना का अंजाम देते रहेंगे ।


FIR में पीड़िता का नंबर गलत दर्ज हुआ है l पीड़िता के सही नंबर पर संपर्क करें पीड़िता के पिता / भाई- का नंबर-6392907541,7900044220

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ