शहर को सुंदर बनाने के लिए एमएलसी श्री शर्मा ने शुरु की :नगर का हर कोना अब होंगा विकसित
*मऊ:* मऊ के मार्गों का मरम्मत व उनके सुंदरीकरण कार्य शुरू हो गया हैं। मा० मुख्यमंत्री, PWD मंत्री श्री केशव मौर्या जी, सचिव तथा जिला अधिकारिओं का धन्यवाद। सरकार ने हमारा निवेदन स्वीकार किया। इससे रोजगारी निर्माण भी होगा। सबको बधाई। जनता से प्रार्थना है कि सहयोग करे। जय शीतला माई !
प्रथम चरण में ये मार्ग लिए जायेंगे:
१.आजमगढ़ मोड़-बालनिकेतन-रेल क्रासिंग-टिकुलिया घाट-NH29 तक
२. मऊ-युसुफपुर मार्ग:हनुमान मन्दिर से भीटी चौक तक
३. NH29: ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र से SP आवास तक
होली पर हम श्रमदान भी करेंगे.
0 टिप्पणियाँ