भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान काका दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद थे जो कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे । बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित और जिन का इलाज चल रहा था ।लेकिन रिपोर्टट निगेटिव आने के बावजूद भी उनकी हालत खराब होती गई । और अंततःमृत्यु हो गई चौहान मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्षष भी रह हैं। चौहान 16वीं लोकसभा के सदस्य वे खंडवा के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे नंदू भैया के नाम से चर्चिचित मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में एक अलग चेहरा माना जाता था भोपाल में 7 बांग्ले मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पड़ोसी भी थे करुणा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महामृत्युंजय जाप भी किया जा रहा था जोकि भोपाल के चिरायु अस्पताल मेंंं भर्ती स्थिति खराब होने के बाद दिल्ली की मेदांता हॉस्पिटल मेंं लाये गये थे ।
बताया जा रहा है कि चौहान के पार्थिव ही शरीर को एयर एंबुलेंस से खंडवा लाया जाएगा वहां से बुरहान पूर्व में फिर अंतिम संस्कार के लिए घर शाहपुर में होना संभावित है।
0 टिप्पणियाँ